Pakistan Protest/जमशेदपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू सैलानियों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में रविवार को साकची में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। सनातन उत्सव समिति के नेतृत्व में सैकड़ों राष्ट्रभक्तों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश मार्च निकाला।
समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के इस्लामिक आतंकवाद की कायराना हरकत को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बेनकाब करना हर भारतीय का दायित्व है।प्रदर्शनकारियों ने साकची मुख्य गोलचक्कर पर पाकिस्तान के झंडे पर कूड़ा फेंककर उसका दहन किया। झंडे पर अपशब्द लिखकर प्रदर्शनकारियों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया।

भगवा ध्वज और पाकिस्तान विरोधी प्लेकार्ड के साथ ‘भारत माता की जय’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।इस अवसर पर डॉ. राजीव सर, कुमार संदेश, आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, हिंदू जागरण मंच के प्रतिनिधि बलबीर मंडल, भाजपा नेता पप्पू मिश्रा, युवा मोर्चा अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा सहित विभिन्न संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।