Operation Naya Savera: अनैतिक देह व्यापार और मानव तस्करी के खिलाफ सारण पुलिस ने शनिवार को ऑपरेशन ‘नया सवेरा’ के तहत ज़बरदस्त कार्रवाई करते हुए नौ नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है। यह छापेमारी वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सारण के निर्देश पर महिला थाना द्वारा गठित एक विशेष टीम द्वारा की गई।
छापेमारी में 9 नाबालिग लड़कियां मुक्त, 3 आरोपी गिरफ्तार
सहाजितपुर और बनियापुर थाना क्षेत्र के आर्केस्ट्रा ठिकानों पर छापेमारी के दौरान जबरन नाचने को विवश की जा रही नौ नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया। इनमें से चार लड़कियां पश्चिम बंगाल, एक उत्तर प्रदेश, दो बिहार और दो नेपाल की निवासी हैं। पुलिस ने मौके से दो महिला आर्केस्ट्रा संचालिकाओं और एक पुरुष सहयोगी को गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ महिला थाना में कांड संख्या 68/25 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

विशेष टीम में मिशन मुक्ति व अन्य एनजीओ की सक्रिय भूमिका
इस छापेमारी अभियान में सिर्फ पुलिस ही नहीं, बल्कि मिशन मुक्ति फाउंडेशन, रेस्क्यू फाउंडेशन (नई दिल्ली), नारायणी सेवा संस्थान (सारण), और रिस्क एंड रिलीफ फाउंडेशन (पश्चिम बंगाल) के सदस्य भी शामिल थे। टीम ने बचाव अभियान को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया, जिसमें महिला थाना प्रभारी, बनियापुर थाना के अधिकारी और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
मई 2024 से अब तक की उपलब्धियां
एसएसपी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ऑपरेशन ‘नया सवेरा’ के तहत मई 2024 से अब तक कुल 203 लड़कियों को अनैतिक देह व्यापार से मुक्त कराया जा चुका है। इन मामलों में अब तक कुल 25 आपराधिक कांड दर्ज हुए हैं और 72 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
गिरफ्तार लोगों में रौशन कुमार कर्ण (पिता – दिनेश लाल कर्ण, निवासी – थाना सहाजितपुर, जिला – सारण) के साथ दो महिला संचालिकाएं भी शामिल हैं, जिनपर लड़कियों को जबरन नचाने और देह व्यापार में धकेलने का आरोप है।