NH-80 Road Blocked: साहिबगंज जिले के तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार दोपहर को मोहर्रम कमेटी और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मोती झरना रोड स्थित एनएच-80 को करीब तीन घंटे तक जाम कर दिया। विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने तालझारी थाना प्रभारी नितेश पांडे को निलंबित करने और उन्हें तत्काल थाना से हटाने की मांग रखी।
ग्रामीणों का आरोप है कि मोहर्रम जुलूस के समापन के बाद लोग अपने-अपने घरों को लौट रहे थे, उसी दौरान थाना प्रभारी ने सड़क पर अपनी गाड़ी खड़ी कर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। उन्होंने महिलाओं से कथित तौर पर अभद्रता की और विरोध करने पर ग्रामीणों को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी।वहीं, तालझारी पुलिस का पक्ष इससे अलग रहा। पुलिस के अनुसार, मोहर्रम जुलूस के कारण मोती झरना जाने वाली सड़क अवरुद्ध हो गई थी, जिससे वहां पूजा-अर्चना करने जा रहे हिंदू श्रद्धालुओं को असुविधा हो रही थी।
थाना प्रभारी द्वारा जुलूस को हल्के तौर पर किनारे करने का प्रयास किया गया, लेकिन इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस से धक्का-मुक्की शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, जुलूस में शामिल कुछ ऐसे लोग भी थे जिन पर पहले से धारा 107 के तहत मामला दर्ज है, और वे पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए जानबूझकर तनाव की स्थिति पैदा कर रहे थे।घटना की गंभीरता को देखते हुए जिले के एसपी अमित कुमार सिंह के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी रूपक कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से वार्ता की।
उन्होंने ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए लिखित आवेदन स्वीकार किए और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के भीतर थाना प्रभारी पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे दोबारा एनएच-80 को जाम करेंगे। हालांकि अधिकारियों के आश्वासन के बाद लगभग तीन घंटे तक चला जाम समाप्त कर दिया गया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहे ताकि स्थिति नियंत्रण में बनी रहे।