New Delhi: राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने कई राज्यों में छापेमारी शुरू की है.बुधवार सुबह से ही जैसा बीमारी शुरू की गई. विदेश से फंडिंग के मामले में जांच एजेंसी की छापेमारी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अलावा कई राज्यों में हुई है.
एनआईए की छापेमारी आखिर क्यों
दरअसल यह छापेमारी प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया से जुड़ी है. विदेश से इस प्रतिबंधित संगठन को फंडिंग के मामले में जांच की जा रही है. जांच एजेंसी को यह जानकारी मिली है कि कई देशों से कथित रूप से राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए PFI को आर्थिक मदद दी जाती रही है. खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर भी यह कार्रवाई की गई है.
पिछले कुछ महीनों से PFI के खिलाफ हो रही है कार्रवाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार NIA की कार्रवाई इस प्रतिबंधित संगठन के खिलाफ होती रही है. पिछले 8 अक्टूबर को जांच एजेंसी ने केरल के तिरुवनंतपुरम से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया जो विदेश फरार होने वाला था. बुधवार को हुई छापेमारी दिल्ली- एनसीआर के अलावे उत्तर प्रदेश, राजस्थान,महाराष्ट्र के कई स्थानों पर हुई है. इस छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है.कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.
Jharkhand JMM: झामुमो का दावा: जीत रहे 59 सीट, जारी की सूची
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोरचा ने 59 सीटों पर जीत का दावा किया. गुरुवार को पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य...