MGM Hospital Protest: जमशेदपुर। साकची से डिमना स्थानांतरित किए गए एमजीएम अस्पताल के फैसले के खिलाफ मंगलवार को आम लोगों ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने उपायुक्त और सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपते हुए साकची एमजीएम अस्पताल में इमरजेंसी और एम्बुलेंस सुविधा तुरंत बहाल करने की मांग की।
गरीब और मध्यम वर्ग को सबसे अधिक परेशानी
ज्ञापन में कहा गया कि अस्पताल के स्थानांतरण के बाद आमजन, विशेषकर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को गंभीर असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों को डिमना पहुंचने में अतिरिक्त समय लगने के कारण उनकी स्थिति और बिगड़ रही है।
जाम से बढ़ रही मुश्किलें
सामाजिक कार्यकर्ता मन्नू डोके ने बताया कि मानगो पुलिया पर अधिकांश समय जाम की स्थिति रहती है, जिससे डिमना तक पहुंचना और कठिन हो जाता है। ऐसे में गंभीर मरीजों के लिए हर मिनट की देरी खतरनाक साबित हो सकती है।
प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग
प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन से अपील की कि मरीजों की सुविधा के लिए साकची एमजीएम अस्पताल में कम से कम एक इमरजेंसी वार्ड और एम्बुलेंस सेवा फिर से शुरू की जाए, ताकि आपातकालीन स्थितियों में त्वरित इलाज संभव हो सके।