Massive Fire: सरायकेला जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत मेन रोड के चार फुटपाथी दुकानों में शुक्रवार देर रात आग लगने से करीब दो दुकाने जलकर राख हो गई, वहीं दो दुकान को आंशिक नुकसान पहुंचा है। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। वैसे कांड्रा थाना पुलिस की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा यह विकराल रूप ले सकती थी।

मिली जानकारी के अनुसार कांड्रा गश्ती दल द्वारा गश्ती के दौरान दुकानों में आग लगा देख तत्काल आधुनिक पॉवर की अग्निशामक वाहन को बुलवा कर एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। दुकानदारों द्वारा शक जाहिर किया जा रहा है कि एक विक्षिप्त महिला द्वारा यह आग लगाई गई है क्योंकि वह अक्सर जगह-जगह कचड़ा में आग लगा देती है। वहीं कांड्रा पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है।