Martyrdom Day/रांची: शहीदों के सरताज, श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी दिवस के अवसर पर संतकुटिया गुरुद्वारा कमेटी, सिख नौजवान सभा संतकुटिया और स्त्री सत्संग सभा संतकुटिया ने संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
इस पुनीत कार्य में ब्रह्मानंद नारायण हॉस्पिटल का विशेष सहयोग रहा। शिविर में कुल 51 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की सेवा का संदेश दिया।कार्यक्रम के दौरान सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह, नानक प्याऊ गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी नछतर सिंह सहित कई प्रमुख अतिथि उपस्थित रहे।
आग़ाज़ संस्था के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह और झामुमो युवा नेता सिमरन भाटिया समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया तथा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और उपहार प्रदान किए गए।
इस आयोजन को सफल बनाने में गुरुद्वारा कमेटी संतकुटिया के प्रधान जसबीर सिंह संधू, सचिव गुरचरण सिंह, मीत प्रधान कमलजीत सिंह तथा सिख नौजवान सभा व स्त्री सत्संग सभा की पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। ब्रह्मानंद हॉस्पिटल के डॉ. पी. पटेल, शक्तिधर सिंह और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने भी शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।