Mangal Kalindi:कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भयावह आतंकी हमले में मारे गए पुरुलिया के झालदा निवासी मनीष रंजन मिश्रा (42) के परिवार से झारखंड सरकार के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर गहरी संवेदना प्रकट की।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी और विधायक विकास मुंडा बुधवार को झालदा पहुंचे। वहां उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।


मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है और राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि उन्हें किसी भी तरह की मदद की कमी नहीं होने दी जाएगी।इस मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा, “इस आतंकी घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
यह क्षण पूरे देश के लिए बेहद पीड़ादायक है।” उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।विधायक विकास मुंडा ने भी शोक जताते हुए कहा कि यह समय पूरे देश को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का है।