Mandu police coal raid : रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मांडू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 40 टन अवैध कोयला लदे एक ट्रक को जब्त कर लिया है। यह ट्रक हजारीबाग की ओर जा रहा था।सूचना मिलते ही मांडू थाना प्रभारी को एनएच-33 खैरा जारा के पास वाहन चेकिंग का निर्देश दिया गया।
चेकिंग अभियान के दौरान ट्रक संख्या WB37E2903 का चालक पुलिस को देख ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें लगभग 40 टन कच्चा कोयला अवैध रूप से लदा पाया गया। काफी देर तक ट्रक से संबंधित कोई व्यक्ति मौके पर नहीं आया और न ही कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत किया गया।पुलिस ने ट्रक और कोयला जब्त कर लिया और मांडू थाना कांड संख्या 152/025 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अब ट्रक मालिक और चालक की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। इस कार्रवाई से अवैध खनन और कोयला तस्करी में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया है।