Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि 11 तारीख को मंईयां सम्मान योजना की राशि 2500 रुपये महिलाओं के खाते में खटाखट भेज दी जायेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद बीजेपी को झटका लगा है, कहा कि इस विधानसभा चुनाव में 28 रिजर्व सीटों में 27 हम जीते हैं, जो एक सीट बचा है, उसमें भी बहुत कम अंतर है, इसके बाद नतीजे के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी थोड़े सक्रिय हो गए हैं. कहा कि उन्होंने सरकार को कुछ सुझाव दिये हैं, बाबूलाल मरांडी ने आदिम जनजाति को लेकर सुझाव दिये हैं. इस सुझाव में खास तौर पर पहाड़िया जनजाति को लेकर चिंता व्यक्त की गई है. वह मंगलवार को पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से बोल रहे थे. सुप्रियो ने कहा कि ओडिशा और छत्तीसगढ़ में बीजेपी के ट्राइबल सीएम हैं और वहां 15 ट्राइब्स आदिम जनजाति के तौर पर चिन्हित किये गये हैं. उन्होंने बाबूलाल से निवेदन करते हुए कहा कि आप छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश व ओडिशा का दौरा करें. कहा कि मरांडी इन राज्यों की स्टडी करें, वहां के आदिम जनजातियों की स्थिति और आर्थिक सामाजिक व शैक्षणिक हालत क्या हैं, ये देखने का काम करें. कहा कि केवल घड़ियाली आंसू बहाने से कुछ नहीं होने वाला है. उन्होंने बाबूलाल मरांडी को सचेत करते हुए कहा कि आप बाहर के नेताओं के चक्कर में न पड़ें. उन्होंने सवाल किया, आपने क्या कभी असम के चाय बगान में काम करने वाले ट्री ट्राइब्स की चर्चा की.
5 को मंत्रिमंडल का विस्तार किया जायेगा
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, आपको ये सवाल असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा से करनी चाहिए. शिवराज सिंह चौहान से करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड के आदिवासी मूलवासी लोगों ने हमें जो आशीर्वाद दिया, उन्हीं के बेटे को बीजेपी के तमाम नेता अपदस्थ करने के लिए बाहर से आए थे. लेकिन झारखंड की जनता ने उनको नकार दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड का नया मंत्रिमंडल समावेशी होगा. बता दें कि 5 दिसंबर को राजभवन के बिरसा मंडप में दोपहर 12 बजे इंडिया गठबंधन के हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार किया जायेगा. इसके लिए सभी औपचारिक तैयारियां पूरी की गई हैं.