Loksabha Chunav Results 2024 LIVE Updates: लोकसभा चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. नतीजों से आज पता चलेगा कि फिर केंद्र में मोदी सरकार ही रहेगी या इंडिया गठबंधन कुछ कमाल करेगा. आज सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. वोटों की गिनती के बाद हार-जीत की तस्वीरें स्पष्ट होने लगेंगी. आज देश की करीब 55 पार्टियों के 8360 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होने वाला है. लोकसभा चुनाव 2024 में सात चरण में मतदान संपन्न हुए. आज लोकसभा की सभी 543 सीटों पर हुए मतदान के नतीजे आ रहे हैं. आज यह साफ हो जाएगा कि देश में अबकी बार किसकी सरकार होगी.
12:49
Jamshedpur Loksabha Election Updates
BJP प्रत्याशी बिद्युत वरण महतो अपने निकटतम JMM प्रत्याशी समीर मोहंती से 109257 वोट से आगे…
11:40
Madhya Pradesh Loksabha Election Updates
मध्य प्रदेश के इंदौर से भाजपा और नोटा में कड़ी टक्कर, भाजपा 476238 मत से आगे।
11:02
Jharkhand Loksabha Election Updates
पलामू अपडेट
1. विष्णुदयाल राम (भाजपा)– 70422
2. ममता भुइयां (राजद)– 44862
Nota– 2387
भाजपा- 25560वोट से आगे
10:50 IST
Jharkhand Loksabha Election Updates
धनबाद से ढुलू महतो 3921 मत से आगे चल रहे है। अनुपमा सिंह को 13496 मत और ढुलू महतो को 17417 मत मिले है।
10:42 IST
Varanasi Loksabha Election Updates
वाराणसी में नरेंद्र मोदी एक बार फिर आगे चल रहे है।
10:31 IST
Jamshedpur Loksabha Election Updates
जमशेदपुर: 38667 वोट से विधुत वरण महतो आगे. अब तक विधुत वरण महतो 56277 वोट जबकि समीर मोहन्ती को 17610 वोट आया है.
10:29 IST
Jharkhand Loksabha Election updates
खूँटी में पहले राउंड का मतगणना समाप्त।
भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुण्डा को पहला राउंड में 25,251 मत प्राप्त हुआ।
तथा कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुण्डा 34406
इस प्रकार, 9155 मतों से कालीचरण मुण्डा आगे।
नोटा को मिले 1700 वोट।
10:08 IST
Jamshedpur Loksabha Election Updates
भाजपा (विधुत)-15150
जे एम एम (समीर)-5736
आगे -9414 वोट से आगे
09:47 IST
Jharkhand Loksabha Election Updates
जमशेदपुर
भाजपा (विधुत)-8583
जे एम एम (समीर)-1509
आगे -7074 वोट से आगे
08:54 IST
Jharkhand Loksabha Election Updates
लोकसभा चुनाव 2024 में वोटों की गिनती जारी है. शुरूआती रुझान में NDA 225 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं INDIA ब्लॉक 135 सीटों पर आगे चल रही है.
झारखंड के लोकसभा सीटों का शुरुआती रुझान
झारखंड के लोकसभा सीटों से शुरुआती रुझान आना शुरू हो गए है. रांची से संजय सेठ व धनबाद से ढूल्लू महतो आगे चल रहे है.
08:19 IST
Jamshedpur Loksabha Chunav updates LIVE
जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज में गिनती शुरू हो गई है। पल पल की खबर के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
07:52 IST
Jharkhand Loksabha Chunav Result LIVE:
एग्जिट पोल’ के पूर्वानुमानों को दरकिनार करते हुए, ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों ने झारखंड में कम से कम 10 सीट जीतने का दावा किया है। बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने राज्य की सभी 14 सीट जीतने का दावा किया है।
07:46 IST
Varanasi Loksabha Chunav Result LIVE: वाराणसी में पीएम मोदी बनाम अजय राय में कैसी टक्कर?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगातार तीसरी बार वाराणसी से चुनावी मैदान में हैं. इस बार भी उनका मुकाबला कांग्रेस यूपी के चीफ अजय राय से है. साल 2014 में मोदी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराया था. जबकि 2019 में उन्होंने समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव को पराजित किया. कांग्रेस ने 2014 और 2019 में इस सीट से अपने उम्मीदवार अजय राय को मैदान में उतारा था. पीएम मोदी से पहले वाराणसी सीट से मुरली मनोहर जोशी चुनाव लड़ा करते थे.
07:14 IST
लोकसभा चुनाव के सटीक नतीजे सबसे पहले सोशल भारत पर देख सकते हैं. सोशल भारत की हिंदी वेबसाइट आपको पल-पल का अपडेट देगा. हम आपको हर सीट का लेखा-जोखा बताएंगे. कौन हार रहा, कौन जीत रहा, सब पल-पल बताएंगे. सोशल भारत हिंदी के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर भी नतीजे देख सकते हैं.