Chandigarh: घूसकांड में पकड़ाये दो IAS अफसरों को हरियाणा सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। दोनों IAS अफसर अंबाला सेंट्रल जेल में बंद हैं।जिन दो IAS को सस्पेंड किया है, उनमें IAS अधिकारी विजय दहिया और जयवीर आर्य शामिल है। इन दोनों को सस्पेंड काफी पहले हो जाना चाहिये था, लेकिन राज्य सरकार को कार्रवाई करने में 20 दिन का वक्त लग गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मंजूरी के बाद कार्मिक विभाग की ओर से दोनों अफसरों के निलंबन पत्र जारी किए गए।
3 लाख घूस लेने के मामले में हुए गिरफ्तार
हालांकि नियम के मुताबिक दोनों का सस्पेंशन गिरफ्तारी के 24 घंटे के भीतर हो जाना चाहिये था, लेकिन एसीबी द्वारा सरकार को दोनों ऑफिसर्स की गिरफ्तारी की सूचना नहीं दिए जाने के कारण सस्पेंशन की कार्रवाई में देरी हुई है। आपको बता दें कि हरियाणा कौशल विकास मिशन में बिल के बदले रिश्वत लेने के मामले में बीते 10 अक्टूबर को विभाग के तत्कालीन आयुक्त एवं सचिव विजय दहिया को ACB ने गिरफ्तार किया था। इस पूरे मामले का खुलासा शिकायतकर्ता फतेहाबाद निवासी रिंकू मनचंदा के द्वारा ब्यूरो को दी शिकायत में हुआ था। इसके बाद करनाल एसीबी की टीम ने बीते अप्रैल महीने में बिचौलिये पूनम चोपड़ा को गिरफ्तार किया था। जिस दिन शिकायतकर्ता पूनम चोपड़ा को बकाया तीन लाख रुपये देने आया तो उस दिन भी उसने शिकायतकर्ता के सामने विजय दहिया से बात की।
ट्रांसफर के लिए मांगे थे 5 लाख
हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के MD जयवीर आर्य को ACB ने ट्रांसफर के बदले रिश्वत मांगने के मामले में 11 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। इस मामले में विभाग की एक अधिकारी के पति ने ACB को ट्रांसफर करने के नाम पर 5 लाख रुपए रिश्वत मांगने की शिकायत दी थी, जिसमें एसीबी ने ट्रैप लगाकर IAS जयवीर आर्य और बिचौलिये को गिरफ्तार किया था।जबकि मामले में दो अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आर्य को एक दिन की रिमांड के बाद 13 अक्टूबर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41