Kukdu Waterlogging News: कुकड़ु अंडरपास में पानी भरने से अफरा-तफरी, ग्रामीणों ने बचाई जानकुकड़ु (सरायकेला-खरसावां) चांडिल-मुरी रेलखंड पर स्थित बाकारकुड़ी रेलवे स्टेशन के समीप निर्माणाधीन अंडरपास में बुधवार सुबह अचानक पानी भर गया।
बीती रात से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण अंडरपास में जलजमाव हो गया, जिससे वहां से गुजरने वाले वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है।स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, गांव से बहकर आने वाले पानी के लिए कोई उचित निकास नाली या बाईपास सिस्टम नहीं बनाया गया है, जिसके कारण पानी अंडरपास में भर गया।
यह स्थिति सावन आने से पहले ही गंभीर चिंता का विषय बन गई है।बुधवार सुबह एक कार उस अंडरपास में घुस गई, और पानी के बहाव में कार बहने लगी। गनीमत रही कि स्थानीय ग्रामीणों ने समय रहते कार सवार लोगों को बाहर निकाल लिया। इसी तरह, चार बाइक सवार भी उसी रास्ते पर फंस गए थे, जिन्हें ग्रामीणों ने तत्काल बचाया।
काफी मशक्कत के बाद कार को पानी से बाहर निकाला गया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि अंडरपास में जल्द ही जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, तो थोड़ी बारिश में भी यह मार्ग बंद हो जाएगा और अंडरपास को भी गंभीर क्षति पहुँच सकती है।