ईबासा स्थित कोल्हान यूनिवर्सिटी की परीक्षा विभाग की ओर से एमबीबीएस सत्र (2018-23) और सत्र (2019-24) की पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया हैं. इसमें कुल आठ छात्र पास हुए है. विदित है कि अप्रैल 2023 में एमबीबीएस की पूरक परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षार्थी कोल्हान यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Rotary Medical Mission: रोटरी क्लब और राजचंद्र अस्पताल का साझा अभियान‚पाँच स्वास्थ्य शिविर पूरे‚ अब तक 2000 से अधिक लोगों की जाँच
Rotary Medical Mission: रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट और श्रीमद राजचंद्र अस्पताल का एनीमिया जागरूकता और उपचार अभियान घम्हरिया |...