Kitadih Gun Firing: किताडीह साई मंदिर के पास बुधवार रात लगभग 11:00 बजे गोली चलने की घटना सामने आई है। इस वारदात में एक युवक घायल हो गया, जिसकी पहचान अशीष भगत के रूप में हुई है। गोली उनके कंधे में लगी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) रेफर किया गया। फिलहाल उनका इलाज जारी है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
घटना के समय मंदिर क्षेत्र में सन्नाटा‚
किसी ने नहीं देखा कुछघटना के वक्त क्षेत्र में ज्यादा चहल-पहल नहीं थी, जिससे कोई प्रत्यक्षदर्शी सामने नहीं आया। स्थानीय लोगों को गोली चलने की आवाज़ तो सुनाई दी, लेकिन किसी ने हमलावर को स्पष्ट रूप से नहीं देखा। इस कारण पुलिस को शुरुआती जांच में कठिनाई हो रही है।
अज्ञात हमलावर फरार‚
पुलिस जुटी है जांच मेंपुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मंदिर के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। प्राथमिक तौर पर यह माना जा रहा है कि हमला व्यक्तिगत रंजिश या आपसी विवाद का परिणाम हो सकता है, लेकिन पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।
इलाके में फैली दहशत‚
पुलिस गश्त बढ़ाई गईरिहायशी क्षेत्र में देर रात हुई गोलीबारी से स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है। पुलिस ने पूरे इलाके में गश्त तेज कर दी है और आसपास के संदिग्ध व्यक्तियों पर नज़र रखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।