Jamshedpur Arms Arrest: शहर में सक्रिय अपराधियों पर पुलिस की पैनी निगरानी ने एक बार फिर बड़ा खतरा टाल दिया है। जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत राम जन्म नगर मरीन ड्राइव के पास शनिवार को दो संदिग्ध युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों अपराधियों की मंशा किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की थी, लेकिन समय रहते पुलिस की कार्रवाई से उन्हें दबोच लिया गया।
हथियार के साथ धराए संदिग्ध युवक
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान राजेश महानंद उर्फ पोतू (निवासी अशोक पथ, भाटिया बस्ती) और प्रशांत कापड़ी उर्फ बिट्टू कापड़ी (निवासी शास्त्री नगर, ब्लॉक नंबर 5, पेट्रोल पंप के पास) के रूप में की गई है। तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक देशी कट्टा और उसका एक कारतूस बरामद किया।
गुप्त सूचना से मिली सफलता
एसएसपी पीयूष पांडे ने रविवार को साकची स्थित एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मरीन ड्राइव इलाके में दो युवक हथियार के साथ घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर कदमा थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इलाके में छापेमारी की और दोनों को हथियारों के साथ मौके पर पकड़ लिया।
पूछताछ में खुलासा‚ हथियार देने आया था राजेश
गिरफ्तार होने के बाद पूछताछ में राजेश महानंद ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी प्रशांत कापड़ी को हथियार देने आया था। उसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि दोनों किसी गंभीर आपराधिक साजिश की योजना बना रहे थे, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया।
जांच जारी‚ अन्य मामलों से भी जुड़े हो सकते हैं तार
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड और संपर्कों की भी जांच की जा रही है। इस कार्रवाई को स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।