Kabir Club Premises: सी. पी. कबीर क्लब प्रांगण में इलाहाबाद से आए संत महात्मा श्री अमरेंद्र दास साहेब जी, मनोज दास साहेब जी, रविंद्र दास साहेब जी, के द्वारा पाठ -पूजा, भजन प्रवचन,संध्या -स्तुति आरती के साथ सत्संग एवम् प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष महामंत्री एवं महिला समिति के सभी सदस्य गण मौजूद थे। कार्यक्रम में मनमोहन लाल साहू, चंद्रिका प्रसाद,अन्नू, टीकाराम साहू, बहारलाल साहू, संतोष साहू, कामेश्वर लाल साहू देवकी साहू, सरिता साहू, हेमा देवी,जमुना देवी, गौरी देवी,मैना देवी, सावित्री मौजूद थे।
Jamshedpur building collapse : जमशेदपुर लक्ष्मी मेंशन में गिरी छत, बाल-बाल बचे कर्मचारी
Jamshedpur building collapse : बिष्टुपुर ट्रैफिक सिग्नल के पास स्थित ‘लक्ष्मी मेंशन’ नामक बहुमंजिला जर्जर भवन एक बड़े हादसे को...