Jugsalai Suicide Case: जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एमई स्कूल रोड निवासी 30 वर्षीय चेतन जायसवाल ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी गुरुवार सुबह तब हुई जब चेतन ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला।
दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों ने दी पुलिस को सूचना
सुबह के वक्त चेतन के कमरे का दरवाजा काफी देर तक बंद रहने पर परिजनों को संदेह हुआ। आवाज देने के बावजूद जब भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई‚ तो परिवार के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना जुगसलाई थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई‚ जहां चेतन का शव दुपट्टे के सहारे फंदे से लटका मिला।
बहनों के साथ रह रहा था चेतन‚ अब तक नहीं हुई थी शादी
मृतक चेतन जायसवाल अपने परिवार के साथ जुगसलाई एमई स्कूल रोड स्थित घर में रह रहा था। वह अविवाहित था और अपनी बहनों के साथ रह रहा था। चेतन ने बीती रात किसी समय अपने कमरे में दुपट्टे से फांसी लगा ली थी। घरवालों के अनुसार चेतन ने किसी परेशानी या तनाव के बारे में कुछ नहीं बताया था।
पुलिस ने शव को फंदे से उतारा‚ पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक दृष्टि से मामला आत्महत्या का लग रहा है‚ लेकिन कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। जुगसलाई थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिजन सदमे में‚ पुलिस जुटी है आत्महत्या के कारणों की जांच में
घटना के बाद घर का माहौल गमगीन है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं और इस दुखद घटना को समझ पाने में असमर्थ हैं। पुलिस मृतक के मोबाइल और आसपास के लोगों से पूछताछ कर आत्महत्या के पीछे की वजह तलाशने में लगी है। चेतन के करीबी दोस्तों और परिजनों से भी जानकारी जुटाई जा रही है ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके।