Jowajanjir Football Fest: कुचाई प्रखंड के जोवाजंजीर में नव युवक संघ की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता सोमवार को भव्य समापन के साथ सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में कुल 64 टीमों ने हिस्सा लिया, जिससे क्षेत्र में खेल और उत्साह का माहौल बना रहा।
समापन समारोह में दिग्गजों की मौजूदगी
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री एवं सरायकेला विधायक चंपई सोरेन उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
पुरस्कार वितरण में रही उत्सुकता
विजेता टीम अपग्रेड हाई स्कूल गोपीडीह को 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। उपविजेता नरवेराम एफसी को 70 हजार रुपये, जबकि तृतीय स्थान पर रहे रिवर राइडर मरांगहातु और चौथे स्थान पर रहे जेएफसी टीम को 30-30 हजार रुपये से सम्मानित किया गया। पांचवें से आठवें स्थान तक की टीमों — शशि ब्यूरेल एफसी, ब्रदर्श लेडी डॉन, बिकास एफसी और एमएमएस सामकेरपुर — को 13-13 हजार रुपये का पुरस्कार मिला।
नेताओं ने खेल की महत्ता पर दिया संदेश
पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि फुटबॉल दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है, जो न केवल मनोरंजन का माध्यम है बल्कि लोगों को जोड़ने की ताकत भी रखता है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे खेल में पूरी मेहनत करें, क्योंकि खेल का अर्थ है ऊर्जा और उसका सकारात्मक उपयोग।
जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि खेल मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए जरूरी है। यह टीमवर्क, सामरिक सोच और संघर्ष की भावना को मजबूत करता है, जिससे जीवन की गुणवत्ता बेहतर होती है।
समारोह में क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री के सुपुत्र वकील सोरेन, बबलु सोरेन, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बबलू सोय, लुबूराम सोय, विजय महतो, लखिराम मुंडा, राहुल दास, सत्येन्द्र कुम्हार, बिष्कठ प्रधान, डुमू गोप, केपीसेठ सोय, मनोज सोय, कुनूराम सोय, होपना सोरेन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।