Jamtara Market Shutdown: जामताड़ा में बीती शाम सदर थाना क्षेत्र के कायस्तपाड़ा स्थित एक ज्वेलरी दुकान में हथियारबंद बदमाशों द्वारा लूटपाट और दुकानदार को गोली मारने की घटना के विरोध में मंगलवार को जामताड़ा बाजार पूरी तरह बंद रहा। चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर किए गए इस बंद का व्यापक असर देखने को मिला।
बाजार बंद के आह्वान के बाद सुबह से ही शहर की अधिकांश दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद नजर आए। बाजार में सन्नाटा पसरा रहा, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ। हालांकि आवश्यक सेवाओं से जुड़े कुछ प्रतिष्ठान आंशिक रूप से खुले रहे।
बाजार बंद के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से शहर के प्रमुख इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पुलिस अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए थे, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।
चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि जामताड़ा में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से व्यापारी वर्ग में भय का माहौल है। उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में लूट और गोली चलने की घटना प्रशासन की गंभीर विफलता को उजागर करती है।
नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र मंडल ने भी घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जामताड़ा में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।


