Cable Town Theft: भाजपा नेता प्रेम झा के घर चोरी‚ हजारों की नकदी और मोबाइल फोन गायब

Cable Town Theft: गोलमुरी थाना क्षेत्र के न्यू केबुल टाउन में रविवार तड़के चोरी की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी। अज्ञात चोरों ने भाजपा जमशेदपुर महानगर के जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा के घर को निशाना बनाया और हजारों की नकदी व कई मोबाइल फोन चोरी कर लिए।

Facebook
X
WhatsApp

Cable Town Theft: गोलमुरी थाना क्षेत्र के न्यू केबुल टाउन में रविवार तड़के चोरी की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी। अज्ञात चोरों ने भाजपा जमशेदपुर महानगर के जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा के घर को निशाना बनाया और हजारों की नकदी व कई मोबाइल फोन चोरी कर लिए। घटना के वक्त घर के सभी सदस्य गहरी नींद में थे।

तड़के 4 बजे घुसे चोर

घटना लगभग सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। चोर घर की दीवार के सहारे अंदर दाखिल हुए और सीधे कमरे में पहुंचकर टेबल व अलमारी की तलाशी ली। उन्होंने टेबल पर रखे दो मोबाइल फोन चोरी कर लिए। साथ ही घर में टंगी जीन्स और पैंट से नकद राशि भी निकाल ली। चोरी गई रकम में प्रेम झा की जीन्स से लगभग 1900 रुपये, उनके भाई के पर्स से 16 हजार रुपये नकद और करीब 400 अमेरिकी डॉलर (लगभग 35 हजार रुपये भारतीय मुद्रा) शामिल हैं।

चोरों ने घर में रखे प्रेम झा के माता-पिता के मोबाइल भी उठा लिए। वारदात के बाद वे कपड़े और पर्स लेकर छत पर पहुंचे, नकदी निकालने के बाद कपड़ों को वहीं फेंक दिया। सुबह जब परिवार के सदस्य जागे, तो छत पर पड़े कपड़ों को देखकर उन्हें चोरी का पता चला।

मौके पर पहुंचीं विधायक पूर्णिमा साहू

घटना की जानकारी मिलते ही जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू प्रेम झा के न्यू केबुल टाउन स्थित आवास पहुंचीं। उन्होंने पीड़ित परिवार से पूरी घटना की जानकारी ली और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को त्वरित जांच का निर्देश दिया। विधायक ने फोन पर गोलमुरी थाना प्रभारी से बात कर क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग तेज करने और नियमित गश्त शुरू करने को कहा। उन्होंने केबुल टाउन क्षेत्र की हाई मास्ट लाइटों की मरम्मत के लिए भी जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, भाजपा नेता मोहन कुमार, राकेश राव, प्रेम प्रकाश दुबे, राकेश झा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं

न्यू केबुल टाउन और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ समय से चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बंद पड़ी केबुल कंपनी परिसर से कलपुर्जों और पुराने वाहनों की चोरी आए दिन होती है, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। क्षेत्र में टाइगर मोबाइल और पुलिस पेट्रोलिंग लगभग बंद है, जिससे लोगों में असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है।

पुलिस ने शुरू की जांच

भाजपा नेता प्रेम झा ने घटना की शिकायत गोलमुरी थाना में दर्ज कराई है। शिकायत मिलने के बाद थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
प्रेम झा ने कहा कि क्षेत्र में पहले भी कई घरों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से कानून-व्यवस्था मजबूत करने और रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की ताकि लोगों में सुरक्षा का भाव कायम हो सके।

TAGS
digitalwithsandip.com