Jharkhand weather update: झारखंड मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को कोल्हान समेत राजधानी रांची में बारिश होगी. इसके लिए आम लोगों को अलर्ट किया गया है. इसके साथ अगले तीन दिनों तक हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होने की भी चेतावनी दी गई है.
मौसम विभाग का कहना है कि कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और राजधानी रांची में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होगी.
मौसम विभाग ने कहा है कि 4 नवंबर को पूर्वी और उत्तरी भागों में बारिश होगी. संताल और कोल्हान भी बारिश से अछूता नहीं रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक 5 और 6 नवंबर को गहरा खोल रहेगा इसके बाद मौसम साफ होने की संभावना है।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41