Jharkhand: झारखंड मौसम विभाग की ओर से सूचना दी गई है कि 18 और 19 दिसंबर को मौसम का मिजाज बदलने वाला है. आसमान पर काले बादल छाए रहेंगे. हालाकि इस बीच बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से नहीं व्यक्त की गई है. मौसम साफ और शुष्क रहने का ही पूर्वानुमान लगाया गया है.
ठंड का पारा और बढ़ेगा. अगले दो दिनों के अंतराल में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. हालाकि इस बीच सुबह के समय कोहरा और धुंध के दर्शन होंगे, लेकिन मौसम साफ और शुष्क रहेगा.
झारखंड की बात करें तो दिनभर तो धूप खिली रहती है, लेकिन सूरज के ओझल होते ही ठंड कड़कड़ाने लगती है. वर्तमान में कनकनीवाली ठंड जमशेदपुर समेत अन्य जिले में पड़ रही है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार दिनों तक ठंड से मौसम का मिजाज इसी तरह का रहेगा. बल्कि तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट भी आएगी.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41