Jharkhand: जमशेदपुर सहित लगभग पूरे झारखंड में आसमान साफ हो गया है. ऐसे में धूप की किरणें सीधी पड़ रही हैं और ठंड के मौसम में भी दिन में गरमाहट आ गयी है. स्थिति यह हो गयी है कि जमशेदपुर सहित झारखंड के अन्य जिलों के तापमान में उतार- चढ़ाव होने लगा है.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, 29-30 दिसंबर 2023 से पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय हो रहा है. इससे एक बार फिर दो जनवरी 2024 की शाम से मौसम का मिजाज बदलने की पूरी संभावना है. एक जनवरी को तो मौसम खुशनुमा रहेगा. दो जनवरी की शाम से जमशेदपुर सहित अन्य इलाकों में बादल छाने लगेंगे तीन जनवरी से लगातार तीन दिनों तक बारिश होने का अनुमान है. यह स्थिति झारखंड सहित बिहार, ओडिशा में भी देखने को मिलेगी. आकाश में बादल छाये रहने व बारिश से सुबह में कोहरा रहेगा.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41