Weather update: झारखंड व ओडिशा सहित कुछ और राज्य एक बार फिर से भारी बारिश की चपेट में आ सकता है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते ओडिशा के तटवर्ती राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। तटीय जिलों के कलेक्टरों ने मछुआरों को यह निर्देश जारी किया है कि वे समंदर में मछली पकड़ने के लिए नहीं जाएं। मौसम केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में कुछ जिलों में हल्की बारिश देखी जा सकेगी।
जिस कारण अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट आएगी व बादल छाए रहने की वजह से न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.यानी दिन और रात दोनों समय लोगों को एक जैसा ठंड का एहसास होगा।
इन जिलों में हो सकती है बारिश
16-18 नवंबर को कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. इनमेंपाकुड़, दुमका, देवघर, जामताड़ा, धनबाद, बोकारो, जामताड़ा,पश्चिमी व पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, रांची व खूंटी जिला शामिल है. अभिषेक आनंद बताएं इन जिलों में हल्की बारिश के आसार है.जिस कारण दिन के अधिकतम तापमान 3-4 डिग्री गिरावट दर्ज की जा सकेगी व न्यूनतम तापमान में भी 3-4 डिग्री की बढ़ोतरी की उम्मीद है.यानी दिन और रात के तापमान में अधिक फर्क ना होने की उम्मीद है. उन्होंने आगे बताया बारिश के कारण ठंडी हवा चलेगी और कंकनी का एहसास अधिक होगा.इस दौरान खासकर बच्चे और बुजुर्ग ठंड से बच्चे और गर्म कपड़े पहन कर ही दोपहर में भी बाहर निकले।
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया दरअसल, कुछ जिलों में बारिश होने की वजह है अंडमान निकोबार आइलैंड के समीप एक लो प्रेशर एरिया का बनना जो 16 नवंबर एक साइक्लोन का रूप ले सकता है.इसका असर आंध्र प्रदेश और उड़ीसा के तट पर देखा जाएगा व बंगाल की खाड़ी में भी कुछ हलचल देखी जा सकती है.इन दोनों का असर झारखंड के कुछ जिलों में बारिश के रूप में देखी जा सकेगी.वहीं, अन्य जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41