Jharkhand weather alert: झारखंड में मॉनसून फिर से सक्रिय होने वाला है. 12 सितंबर से 16 सितंबर तक झारखंड में एक बार फिर से झमाझम बारिश का अनुमान मौसम केंद्र ने जताया है.मौसम केंद्र के मुताबिकपिछले दो दिनों से राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में कड़ी धूप देखी जा रही है. वहीं बारिश में भी ब्रेक लगा हुआ है, लेकिन 12 सितंबर से एक बार फिर मॉनसून सक्रिय होगा. कुछ जिलों में वज्रपात की भी आशंका है.
रांची मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि फिलहाल सिनॉप्टिक फीचर की बात करें तो मॉनसून ट्रफ जैसलमेर, कोटा, सागर, झरसुगोड़ा, बालासोर होते हुए पूर्वी दक्षिण बंगाल की खाड़ी की तरफ स्थित है. वही बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का भी असर झारखंड में देखा जा रहा है.क्योंकि मॉनसून ट्रफ झारखंड के पड़ोसी राज्य उड़ीसा से होकर गुजर रहा है तो उसका भी अच्छा खासा असर यहां देखने को मिलेगी.
मौसम वैज्ञानिक का अभिषेक आनंद ने कहा कि 12 व 13 सितंबर को राजधानी रांची समेत रामगढ़, बोकारो, खूंटी ,गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां में भारी बारिश की चेतावनी है. वहीं, अन्य जिलों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 14 सितंबर को रांची, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम में भारी बारिश हो सकती है वहीं अन्य जिलों में सामान्य बारिश का अनुमान है. 15 को 16 सितंबर को साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा, सिमडेगा, पश्चिमी व पूर्वी सिंहभूम में भारी बारिश का अनुमान है वहीं अन्य जिलों में सामान्य वर्षा हो सकती है.
मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर किया अलर्ट
बारिश के अलावा मौसम विभाग में वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है.12-16 सितंबर तक झारखंड के लगभग हर एक जिले में वज्रपात की आशंका है.इसलिए वज्रपात को देखते हुए येलो अलर्ट जारी कि गयी है.इस दौरान खास कर लोग घर से बाहर न निकले और वज्रपात की थोड़ी सी भी आशंका दिखे.तो फौरन सुरक्षित स्थान का शरण ले और खासकर इस दौरान गाड़ी चलाने से बचे.