साइबर अपराध थाने की पुलिस ने 1.40 करोड़ की साइबर ठगी के मामले में एक अभियुक्त मकिरेड्डी सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। ठग तेलंगाना के हैदराबाद जिले के भाग्यनगर कॉलोनी का रहने वाला है।
ठगी की एफआईआर साइबर अपराध थाने में 19 मई को रांची के व्यवसायी गुरविंदर सिंह ने दर्ज कराई थी। प्राथमिकी के अनुसार गुरविंदर सिंह सोशल मीडिया पर रील्स देख रहे थे। इसी बीच, एक लिंक दिखा जिसमें ट्रेडिंग के माध्यम से मुनाफे कमाने की बात लिखी हुई थी।
लिंक पर क्लिक करने पर एप अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट डाउनलोड हुआ। कंपनी की ओर से वाट्सएप पर संपर्क कर बैंक अकाउंट में पैसा डालकर निवेश करने का प्रलोभन दिया। इस तरह उनके खाते से 1.40 करोड़ ठगों ने निकाल लिए। हालांकि साइबर पुलिस ने खाता सीज कर पीड़ित को 20.62 लाख रुपए लौटा दिया है।
बैंक खाते में 20 दिन में जमा हुए 4.60 करोड़ रु.
पुलिस को फर्म अपोलो इंटरप्राइजेज के एसबीआई खाता नं. 42816837564 के विरुद्ध 94 शिकायतें मिलीं। जांच में पता चला कि खाते में 20 दिनों में 4 करोड़ 60 लाख 84 हजार 942 रुपए जमा हुए है। खाते को लेकर आंध्र प्रदेश में 6, असम में एक, गुजरात में 5, हरियाणा में 4, केरल में 3, कर्नाटक में 7, महाराष्ट्र में 14, पंजाब में 2, राजस्थान में 4, तमिलनाडु में 3, उत्तर प्रदेश में 7, पश्चिम बंगाल में 12, छत्तीसगढ़ में 9, उत्तराखंड में 2, तेलंगाना में 10, हिमाचल प्रदेश में एक, ओडिशा में एक व झारखंड में 3 मामले यानी कुल 94 मामले दर्ज हैं।
दुबई में भी साइबर अपराधी का कनेक्शन: साइबर थाना पुलिस को जांच में पता चला कि साइबर अपराधियों का दुबई से कनेक्शन है। आरोपी मकिरेड्डी सुजीत कुमार हैदराबाद में रहता है और वह हमेशा दुबई आता-जाता रहा है। उसने दुबई में रहकर भी साइबर अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया है।