Jharkhand howrah-mumbai train route blocked: ओलचिकी लिपि हुल बैसी के बैनर तले बुलाए गए झारखंड बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. बंद समर्थकों ने जहां एक तरफ एनएच 33 ग्रामीण क्षेत्रों में बाजार व आवाजाही को अवरुद्ध किया है तो, वहीं दूसरी तरफ बंद समर्थकों द्वारा हावड़ा मुंबई रेल मार्ग को जाम कर पूरी तरह से रेल परिचालन को बाधित कर दिया है।
संताली भाषा को प्रथम राजभाषा का दर्जा देने, संताली शिक्षकों की बहाली करने, संताली एकेडमी का गठन करने, संताली भाषा के पुस्तकों को ऑल चिकी लिपि भाषा में विमोचन करने जैसे विभिन्न मुख्य मांगों को लेकर ओलचिकी लिपि हुल बैसी के बैनर तले बंद समर्थक पूरे पारंपरिक परिधान के साथ महिला पुरुष अपनी आवाज को बुलंद करते हुए झारखंड बन्द में अपना समर्थन दे रहे हैं, सुबह से ही महिला पुरुष पारंपरिक परिधान में अपने पारंपरिक हथियारों के साथ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है जहां एक तरफ इनके द्वारा सर सड़क पर उतर कर आवाजाही को ठप कर दिया गया है.
वहीं दूसरी तरफ अब इनके द्वारा रेल मार्ग को बाधित कर रेल परिचालन पूरी तरह से ठप कर दिया गया है सालगाझूडी ग्राम सभा के माझी बाबा के नेतृत्व में सालगाझूडी केबिन के पास हावड़ा मुंबई रेल मार्ग के अप डाउन लाइन में महिला पुरुष बंद समर्थक पारंपरिक परिधान और ढोल नगाड़ों के साथ रेलवे ट्रैक को जाम कर दिए रेलवे ट्रैक जाम करने की वजह से हावड़ा मुंबई रेल मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया ट्रेनों का परिचालन इस रूट में थम गया जहां बहुत सारी ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों में ठहराया गया इस संबंध में जानकारी देते हुए माझी बाबा पालू राम हेंब्रम ने बताया कि पूरे राज्य में सबसे ज्यादा आबादी इनकी है पर राज्य सरकार इनकी मांगों को अनदेखा कर रही है थक हार कर इन्हें अपनी आवाज को बुलंद करते हुए आंदोलन का रूप अख्तियार करना पड़ा और संपूर्ण झारखंड को बंद किया गया उन्होंने कहा कि संताली भाषा को प्रथम राजभाषा का दर्जा देने संथाली शिक्षकों की बहाली करने सांथाली एकेडमी का गठन करने समेत मुख्य मांगे राज्य सरकार द्वारा नहीं मानी गई तो भविष्य में आंदोलन और उग्र होगा, उन्होंने कहा कि आज इनकी बंदी पूर्ण रूप से सफल हुई है।
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।