झारखंड एटीएस ने गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को 16 मई को महाराष्ट्र एटीएस के सहयोग से मुंबई के वाशी रेलवे स्टेशन से अपने कब्जे में लिया था। गिरफ्तारी के बाद उसे मुंबई की अदालत में उसे प्रस्तुत किया गया था। साथ ही उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर 17 मई को राजधानी रांची लाया गया था। 18 मई को एटीएस कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया था। इस दौरान एटीएस ने उससे छह दिनों की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की थी।
अमन श्रीवास्तव गैंग पर रंगदारी और लेवी से रुपए जुटाने और उससे हथियार खरीदकर आतंक कायम करने के लिए गोली-बारी व आगजनी कर व्यवसायियों और ठेकेदारों में खौफ कायम करने का आरोप है। अमन श्रीवास्तव गुर्गों-सहयोगियों के माध्यम से दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी व आगजनी की घटना को अंजाम दिलाता था। रंगदारी के रूप में मिलने वाली राशि हवाला के माध्यम से रिश्तेदारों तक पहुंचता था। एटीएस को अनुसंधान के दौरान इस गिरोह के फंडिंग, आर्थिक स्रोत व हवाला चैनल का भी पता चला है।
व्यवसायियों और ठेकेदारों में अपना खौफ पैदा करके रंगदारी वसूलने वाला 32 वर्षीय कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव अब खुद जेल की अंधेरी कोठरी में खौफजदा है। सलाखों के पीछे बंद कमरे में वह डरा और सहमा रह रहा है। सूत्रों के अनुसार उसने जेल प्रशासन को बताया है कि बचपन से वह क्लॉस्ट्रोफिबिया डिसऑर्डर (बंद स्थानों से भय) से पीड़ित है। इस मनोरोग की जानकारी के बाद बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार के अधीक्षक के साथ-साथ जेल के चिकित्सक भी परेशान हैं। अपराधी अमन श्रीवास्तव से जब जेल डॉक्टर ने पूछताछ की तो उसने क्लॉस्ट्रोफिबिया के बारे में जानकारी दी। जिसका इलाज जरूरी है। उचित इलाज के लिए उसे जल्द मनोचिकित्सक के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक से जांच कराने की जरूरत है।
जेल अधीक्षक को जबसे इस रोग का पता चला है, वे परेशान हैं। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से अमन को रिनपास या कहीं और ले जाकर इलाज कराना जोखिम भरा है। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए जेल अधीक्षक रिनपास के चिकित्सकों की टीम को ही जेल में बुलाकर उसका इलाज कराना चाह रहे हैं। इस संबंध में रिनपास को पत्र लिखा गया है।
JAMSHEDPUR: गोलमुरी बाजार में फर्निचर शो रुम और कोचिंग सेंटर पर फायरिंग करने के मामले में दो लोग गिरफ्तार
जमशेदपुर: जमशेदपुर के गोलमुरी बाजार स्थित शर्मा फर्निचर पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो युवको को गिरफ्तार...