Jharkhand crime: मामला मेदिनीनगर का है जहां बेटे ने पिता की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने पिता का शव छतरपुर-उदयगढ़ सड़क के किनारे फेंक दिया था। ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि नारायण यादव (मृतक) के 3 पुत्र हैं। बड़ा उदेश्वर यादव और मंझला राजेश्वर यादव गांव में ही रहकर मजदूरी करते हैं। जबकि आरोपी बिंदेश्वर यादव सबसे छोटा है और छतरपुर बाजार में उसकी मोटर पार्ट्स की दुकान है। बिंदेश्वर का उसके पिता नारायण से जमीन और एनएच-139 के लिए अधिग्रहित जमीन के बदले मिले पैसों में हिस्सेदारी को लेकर विवाद चल रहा था। 3 दिन पहले भी इसको लेकर बाप-बेटे में झगड़ा हुआ था। इधर, मृतक के बड़े बेटे उदेश्वर यादव ने कहा कि छोटे भाई बिंदेश्वर ने पिता की हत्या की है। उसका पैसों को लेकर पिता से विवाद था। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। आरोपी फरार है।
बेटों ने पुलिस को जानकारी दी है कि आरोपी बिंदेश्वर जमीन में हिस्सा चाहता था। हाल में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-139 में सरकार ने नारायण यादव की जमीन का अधिग्रहण किया था जिसके एवज में उसे मुआवजे के रूप में अच्छी रकम मिली थी। बिंदेश्वर की नजर इन पैसों पर थी। पैसों को लेकर पिता और बेटे में विवाद चल रहा था। आखिरकार यह विवाद खून पर खत्म हुआ।
Jamshedpur building collapse : जमशेदपुर लक्ष्मी मेंशन में गिरी छत, बाल-बाल बचे कर्मचारी
Jamshedpur building collapse : बिष्टुपुर ट्रैफिक सिग्नल के पास स्थित ‘लक्ष्मी मेंशन’ नामक बहुमंजिला जर्जर भवन एक बड़े हादसे को...