Jharkhand Crime Shock: जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के जोगी सोल गांव में मंगलवार तड़के एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई, जब 22 वर्षीय युवक ने अपनी नाबालिग प्रेमिका की हत्या कर दी। मृतका की पहचान 16 वर्षीय जानकी कुमारी के रूप में हुई है। घटना सुबह करीब चार बजे की है, जब घर से उठे शोर ने आसपास के ग्रामीणों को चौंका दिया।
तीन माह से रह रहे थे साथ
जानकारी के अनुसार, जानकी कुमारी मूल रूप से पटनायक सोल गांव की रहने वाली थी और कक्षा नौ की छात्रा थी। करीब तीन महीने पहले आरोपी अब्दुल कासिम उसे स्कूल से ही भगा लाया था। तब से दोनों जोगी सोल में एक ही घर में रह रहे थे।
विवाद के बाद हत्या
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार तड़के किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। गुस्से में आकर अब्दुल कासिम ने जानकी का सिर दीवार से दे मारा। गंभीर चोट लगने से जानकी की मौके पर ही मौत हो गई।
गिरफ्तारी और आगे की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। धालभूमगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता संत गिरी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।