Jharkhand: झारखंड की सभी जिला अदालतों में सुनवाई का समय बदल 1 अप्रैल से बदल रहा है। यह बदलाव बढ़ती गर्मी के कारण किया जा रहा है। फ़िलहाल झारखंड की निचली अदालतों में डे कोर्ट में चल रहे है, लेकिन यह व्यवस्था सोमवार यानी 1 अप्रैल से बदल जाएगी। रांची सिविल कोर्ट समेत झारखंड के सभी जिला न्यायालयों में 1 अप्रैल से मॉर्निंग कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई शुरू हो जाएगी। इस सम्बंध में झारखंड हाईकोर्ट ने पत्र जारी कर मॉर्निंग कोर्ट की सूचना जारी कर दी है। मॉर्निंग कोर्ट में अदालती कामकाज सुबह 7 बजे से शुरू हो जायेंगे। कोर्ट का समय दोपहर 12 बजे तक निर्धारित किया गया है। यह व्यवस्था 29 जून तक चलेगी।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41