Jamsjedpur health checkup camp: श्री टाटानगर ओसवाल जैन संघ की युवा इकाई द्वारा जुगसलाई स्थित जैन भवन परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया जहां विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ द्वारा स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई।
समाज सेवा व मानव सेवा के उद्देश्य से टाटानगर ओसवाल जैन संघ के युवा इकाई द्वारा पहली बार स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ, कैंसर रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ उपस्थित होकर लोगों के निशुल्क स्वास्थ्य की जांच की साथ ही साथ ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर आदि की जांच करवाते हुए निःशुल्क ईसीजी की व्यवस्था की गई थी जानकारी देते हुए युवा इकाई के कोषाध्यक्ष टीकम वेद ने बताया कि निशुल्क जांच शिविर में समाज के लोगों के साथ-साथ स्थानीय लोगों का भी काफी योगदान मिल रहा है उन्होंने बताया कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है आज इस भागदौड़ की जिंदगी में लोग अपने सारे शरीर के प्रति लापरवाह होते जा रहे हैं इसे लेकर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया था कि लोग अपने शारीरिक जांच करवा कर वक्त रहते इलाज करवा सके।
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।