Jamshedpur/kadma: दुर्गा पूजा की तैयारी लौहनगरी जमशेदपुर में जोरशोर से चल रही है. केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी एवं जिला प्रशासन के आपसी सामंजस्य के बीच दुर्गोत्सव की तैयारी में शहर के पूजा कमेटियां जुटी हुई है. (नीचे भी पढ़े)
इधर कदमा अल्लीड एरिया दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से तैयारी किये जा रहे पूजा को सोमवार को उस वक्त झटका लगा जब बगैर जिला प्रशासन को सूचना दिए जुस्को के जेसीबी ने दुर्गा पूजा की वेदी को तोड़ दिया.
बता दें कि उक्त स्थल पर पिछले 90 साल से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. यह एरिया टाटा कमांड एरिया में आता है. जिसे जुस्को द्वरा घेरेबंदी कर दी गयी थी. जिला प्रशासन द्वारा बीच का रास्ता निकालने का भरोसा दिलाया था. मगर कोई ठोस निर्णय नहीं निकलता देख दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई.
इसी बीच सोमवार को जुस्को ने आनन- फानन में दुर्गा पूजा वेदी को ध्वस्त करवा दिया. जिससे पूजा कमेटी, भाजपा और हिंदूवादी संगठन आक्रोशित हो उठे. उधर सूचना मिलते ही कदमा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने में जुट गई है.
इधर पूजा कमेटी ने जुस्को पर हिन्दू भावना के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए आरपार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. आगे देखना यह दिलचस्प होगा कि ऊंट किस करवट बैठता है.