Jamshedpur/tuiladungri durga puja bhumi pujan: जमशेदपुर के गोलमुरी श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति टुइला डूंगरी द्वारा दुर्गा पूजा का भूमि पूजन किया गया। इस बार का पंडाल श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। (नीचे भी पढ़े)
भूमि पूजन में शहर के गण मान्य मुख्य रूप से मौजूद थे, जानकारी देते हुए कमेटी के राजू गिरी ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी टुइला डूंगरी का भूमि पूजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सारे बस्ती वासी क्षेत्रवासी पूरे भाईचारे के साथ इस त्यौहार को धूमधाम के साथ मनाते हैं।
इस बार दुर्गा पूजा में मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र पश्चिम बंगाल के कोनटाई के द्वारा निर्मित पंडाल रहेगा, गांव देहात का रूप श्रद्धालुओं को देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया प्रतिमा और लाइट भी पश्चिम बंगाल से मंगाया जा रहा है जो की मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र रहेगा।
नोट: किसी प्रकार की खबर या विज्ञापन देने हेतू 8853249993 नंबर पर कॉल या वॉट्स्ऐप करें।