Jamshedpur weather alert: जमशेदपुर समेत कोल्हान के कई हिस्सों में शनिवार को बारिश का तात्कालिक चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है. अलर्ट पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, रामगढ़, रांची के कई भागों में होने की संभावना है. तात्कालिक चेतावनी अगले एक से तीन घंटे के लिए जारी की गयी है. इसके साथ ही इन हिस्सों में तेज हवाएं भी चलेगी. हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. वहीं मौसम विभाग ने वज्रपात और बारिश को देखते हुए लोगों को सर्तक और सावधान रहने को कहा है. उन्होंने कहा है कि बारिश और वज्रपात के समय सुरक्षित स्थानों पर शरण ले. पेड़ के नीचे या बिजली के खंभों से दूर रहे. वहीं किसान भी इस दौरान खेतों में नहीं जाए और मौसम साफ होने का इंतजार करें. वहीं अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान अनुसार तापमान में बढ़ोत्तरी होगी और बारिश की उम्मीद कम है.
Bistupur Gun Attack: खाऊ गली में परिवार संग खाना खा रहे युवक पर हमला‚ गोली लगने से गंभीर
Bistupur Gun Attack: जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित व्यस्त बीच बाजार में मंगलवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने...