Jamshedpur: भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के अवसर पर बिरसा युवा मंच द्वारा सेवानिवृत आईपीएस राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में कदमा एवं सोनारी के विभिन्न बस्तियों में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया।
मौके पर संस्था के मदन सिंह,बविंदर सिंह कलसी,दीपक सिंह,विश्वजीत सिंह,भोला जायसवाल,अनुज चौधरी,जगतार सिंह नागी,राहुल भट्टाचार्य,यशवीर सिंह,अरूण कुमार,सौरव जेना,आकाश कुमार,युवराज सिंह,देभायन ससमल,सौमित्र तिवारी, विक्रम महतो, राजू दास, गोलू एवं अन्य लोग शामिल थे।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41