Jamshedpur: आज दिनांक 20.11.2023 को झारखंड जनतांत्रिक महासभा और TSDPL कंपनी के साथ आयोजित बैठक बिना कोई नतीजे के समाप्त हो गया. ज्ञातu हो कि महासभा ने कंपनी में चल रहे वहाली प्रक्रिया में 75% स्थानीय लोगों को प्रथमिकता का मामला उठाया था. इसी को लेकर कंपनी ने बातचीत के लिए वार्ता बुलाया था.
महासभा ने सवाल उठाते हुए कहाँ कि यदि आपलोग झारखंड सरकार के 75% स्थानीय उम्मीदवारों को प्रथमिकता वाला नियमवली का पालन कर है तो अबतक चयन किए गए उम्मीदवारों का सूची सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया? लिखित परीक्षा में पास करने के बाद भी एक भी झारखंडी उम्मीदवारों का चयन क्यों नहीं हुआ? सभी को एक साथ इंटरव्यू में कैसे छाट दिया गया?
इसपर कंपनी के तरफ से वार्ता में बैठे कृष्णा राव (HR) और मजूमदार (हर Head) ने कहाँ कि हमलोग 80% झारखंडी उम्मीदवारों का चयन किए है.
इसपर महासभा ने कहाँ कि यदि आपलोगों ने 80% झारखंडियों का चयन किए है तो उसका डेटा दिखाइए. उसके सर्टिफिकेट का सत्यापन कहाँ के करवाये है? इसपर कंपनी के तरफ से आए अधिकारीयों ने इसपर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.
महासभा के कृष्णा लोहार और दीपक रंजीत ने TSDPL कंपनी से कहाँ कि यदि आपलोग इन सवालों का जवाब देने में सक्षम नहीं है तो हमलोगों का बातचीत कोई सक्षम अधिकारीयों से करवाइये. इसपर कहाँ कि ठीक है. आगामी बैठक में करते है.
महासभा ने कहाँ कि 75% स्थानीय उम्मीदवारों को चयन करने के मामले को लेकर कंपनी के धुलमूल रवैया के खिलाफ कल दिनांक 21 नवंबर को कंपनी गेट के समक्ष हुड़का जाम कार्यक्रम किया जाएगा. इसमें मजदूरों के हित में काम कर रहे तमाम लोगों को आने का आमंत्रण भी दिया. कार्यक्रम सुबह 10 बजे प्रारम्भ होगा.
आज के बैठक में कृष्णा लोहार, दीपक रंजीत, सोमनाथ पड़िया, विष्णु गोप, डेमका सोइ एवं कंपनी के तरफ के HR कृष्णा राव तथा HR Head मजूमदार उपस्थित हुए थे.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41