Jamshedpur: जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्थित कैंरेज कॉलेज में राम नाम जपते जपते एक ही परिवार के दंपत्ति ने 110 से अधिक राम नाम की कॉपी लिख दी है. वे प्रतिदिन तीन घंटे लिखते है. कॉपी लिखने वाले दंपत्ति में रामा शंकर शर्मा और मधु बाला शर्मा शामिल है.
रामा शंकर शर्मा ने बताया कि वे राम के भक्ति में लीन रहते है. पहले रामा शंकर शर्मा ने 2019 की अक्टूबर से राम नाम लिखने की शुरुआत की. इसके बाद उनसे प्रेरित होकर उनकी पत्नी ने भी राम नाम की कॉपी लिखनी शुरू कर दी.
अब तक वे 36 लाख 52 हजार बार लिख चुके है. वहीं उनकी पत्नी मधु बाला ने बताया कि वे अपनी पति से प्रेरित होकर राम नाम लिखना शुरू की. जहां उन्होंने अब तक 5 हजार 85 बार से अधिक राम नाम लिख चुकी है.
उन्होंने बताया कि राम नाम लिखने से उन्हें शांति मिलती है. मधु प्रतिदिन आधा घंटा लिखती है. वहीं गुरुवार को वे परिवार के साथ अयोध्या के लिए रवाना होंगे. जहां वे इन लिखी कॉपियों को अयोध्या के राम मंदिर में भेंट करेंगे.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41