Jamshedpur: गोविंदपुर इलाके मे पेयजल स्वछता विभाग के द्वारा पानी की बर्बादी को रोकने हेतु घर घर अभियान की शुरुआत शनिवार से की गई, इसमें क्षेत्र के जिला परिषद, मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य भी अपनी सहभागिता निभाते नजर आये।
विगत दिनों इलाके मे जिले के उपायुक्त के द्वारा जनता दरबार लगाया गया था जहाँ पाईपलाइन मे लीकेज की समस्या को उठाया गया था और अब इसे दुरुस्त भी किया जा रहा है, लेकिन इलाके मे कई घरों से पानी की बर्बादी की भी शिकायत मिली है जिसपर घर घर माइकिंग के माध्यम से लोगों को पानी बचाने को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है।
इलाके के जिला परिषद डॉ पारितोष सिंह ने बताया की जिनके यहाँ पानी की बर्बादी हो रही है उन्हें समझाया जा रहा है, आगे से विभाग उनसे दंड शुल्क वसूलेगी, साथ ही कहा की जिन लोगों ने अवैध कनेक्शन ले रखा है उनके लिए भी विभाग कैम्प लगाएगी और लोग अपना वैध कनेक्शन ले पाएंगे, साथ ही नया कनेक्शन भी लोग ले पाएंगे, साथ ही अगर कोई मोटर का उपयोग कर रहा है तो शिकायत मिलने पर विभाग उनपर भी करवाई करेगी.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।