Jamshedpur: सी. पी. कबीर क्लब (टूईलाडुंगरी) प्रांगण में सावन महोत्सव मनाया गया. महिला समिति की अध्यक्षा देवकी साहू की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती सीता सिंह, विशिष्ट अतिथि दिनेश कुमार, अध्यक्ष मनमोहन लाल साहू उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत कबीर जी की आरती के साथ हुई। साथ ही अतिथि द्वारा दीप जलाया गया समिति की महिला द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर अतिथियों को सम्मानित किया गया.
सभी महिलाएं हरी साड़ी चूड़ी बिंदी पूरा साज श्रृंगार कर कर आई थी. महिलाओं के बीच सावन क्वीन, फन गेम्स बम- ब्लास्ट, पासिंग बॉल, मेहंदी प्रतियोगिता, सावन महोत्सव का (लकी ड्रा) भाग्यशाली महिला एवं अन्य प्रकार के खेल खेले गए. सभी सामाजिक संगठनों से आए हुए अध्यक्ष/ महामंत्री एवं सभी पदाधिकारी का स्वागत सम्मान किया गया। सोनी और पूजा ठाकुर के द्वारा छत्तीसगढ़ी और सावन के गीतों पर नृत्य हुआ।अंत में प्राइज वितरण के साथ साथ छत्तीसगढ़ी व्यंजन के साथ तरह-तरह के खाने की चीजों का आनंद उठाया गया।
मेहंदी प्रतियोगिता का जजमेंट श्रीमती भारती साहू और डिंकी साहू ने किया।
Hanuman Temple:कमिटी के अनुशासन भंग करने पर अजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग
Hanuman Temple: मंगलवार को इमली चौक स्थित भगवान श्री पवनपुत्र हनुमान मंदिर के प्रांगण में श्री श्री सार्वजनिक बजरंग अखण्ड...