Jamshedpur : साकची थाना प्रभारी आनन्द कुमार मिश्रा के पिता सुरेश मिश्रा का आज निधन हो गया. वे लगभग 80 वर्ष वर्ष के थे तथा विगत तीन माह से टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) के सीसीयू में उपचाररत थे. वे अपने पीछे पुत्र-पुत्रवधू, पौत्र-पौत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनका अंतिम संस्कार कल पार्वती घाट पर होगा. इस हेतु कल प्रातः 9 बजे अनिल सुर पथ (नेहरु मैदान सह कदमा गणेश वाटिका के पास) कदमा स्थित आवास से शवयात्रा निकाली जायेगी. उक्त जानकारी स्व मिश्रा के छोटे पुत्र अजीत मिश्रा ने दी. बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के सरपंच सुनील गुप्ता ने स्व मिश्रा के निधन पर शोक जताया है. वहीं, मिसेस केएमपीएम हाई स्कूल के वर्ष-1990 बैच के छात्रों ने स्व सुरेश मिश्रा के निधन पर संवेदना जताया है तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है.
Big News: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर स्वर्ण मंदिर में गोली चली, बाल बाल बचे!
Amritsar: पंजाब के अमृतसर में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष्र सुखबीर बादल पर स्वर्ण मंदिर में गोली चलाये जाने की...