Jamshedpur sadar hospital doctors strike: चिकित्सकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल का असर खास महल स्थित सदर अस्पताल में भी देखने को मिल रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के निर्भर लोग अस्पताल से बिना इलाज के बैरंग लौट रहे। (नीचे भी पढ़े)
दो दिनों पहले एमजीएम अस्पताल में बच्ची की मौत के बाद बच्ची के परिजन ने एमजीएम अस्पताल के चिकित्सक पर जानलेवा हमला कर दिया था उसके बाद गृह रक्षा वाहिनी और चिकित्सकों के बीच भी झड़प हो गई इन दोनों मामलों को लेकर चिकित्सकों का क्रोध बढ़ता जा रहा है 2 दिन से चिकित्सा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है एमजीएम अस्पताल में दो दिनों से पूरी सेवाएं बंद थी आज खास महल स्थित सदर अस्पताल में भी इमरजेंसी सेवा को छोड़कर सारी सेवाएं बंद कर दी गई है सदर अस्पताल एक ऐसा अस्पताल जिस पर पूरे ग्रामीण क्षेत्र के लोग निर्भर करते हैं ऐसे में लोगों के समक्ष एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है एक महिला मरीज ने बताया कि मरीज को जानकारी के अभाव में अस्पताल से बैरंग लौटना पड़ रहा है केवल इमरजेंसी सेवा ही चालू है ओपीडी में कोई भी डॉक्टर नहीं देख रहे हैं जिसकी वजह से परेशानी हो रही है।
चिकित्सकों के इस लड़ाई में झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ ने भी समर्थन दिया है, झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ के महामंत्री रविंद्र नाथ ठाकुर ने कहा कि यह जो घटना चिकित्सकों के साथ घटी है वह काफी निंदनीय है जब तक इस मामले में प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाते हुए चिकित्सकों की सुरक्षा को सुनिश्चित नहीं की जाती साथ ही साथ दोषी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा उन्होंने कहा कि मरीजों की परेशानियों को देखते हुए इमरजेंसी सेवा बहाल की गई है पर चिकित्सकों के साथ जो घटना घटी है उस पर भी जिला प्रशासन को संज्ञान की जरूरत है।