Jamshedpur: झारखण्ड स्टेट इलेक्ट्रीक सप्लाई वर्कर्स यूनियन के बैनर तले विद्दूत विभाग कर्मचारियों ने राज्य भर मे शुक्रवार को प्रदर्शन किया, इनके द्वारा अपने लंबित मांगो कों पूर्ण करने की मांग उठाई गई.
इन्होने कहा की केंद्र सरकार ने वर्ष 2022 मे नया विधेयक कैबिनेट मे लाया है , जिसे रद्द किया जाये, साथ ही 2016 मे विभागीय परीक्षा हुई थी, जिसमे आतंरिक नियुक्ति होनी थी लेकिन अब तक वह भी लंबित है, साथ ही दो महीने पूर्व विभागीय परीक्षा हुई थी लेकिन अब तक उसका रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया गया है, साथ ही इन्होने केंद्र सरकार द्वारा लाये गए चार श्रम कोड कों भी निरस्त करने की मांग उठाई है, इन्होने कहा की अगर अविलम्ब इनकी मांगे नहीं मानी गई तो पुरे राज्य भर मे ये ब्लैक आउट कर देंगे.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41