Jamshedpur: विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को जिले में करीब 800 से अधिक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) एक दिवसीय हड़ताल पर रहे. बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन बीएसएसआर की ओर से आंदोलन किया जा रहा है. सारे हड़ताली मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव जुबली पार्क गेट नंबर तीन के समक्ष जुटे और प्रदर्शन किया.
बीएसएसआर यूनियन जमशेदपुर के सचिव पीआर गुप्ता ने बताया कि आठ सूत्री मांगो को लेकर यह हड़ताल किया जा रहा है. दवा के दामों में वृद्धि और जनस्वास्थ का हालत पर चिंता जनक है. अभी का बाजार के अर्थ नीति के दौर में सरकार स्वास्थ को लेकर कल्याणकारी योजनाओं या नीतियों से हटकर कॉरपोरेट के हाथों सौप देने का मंशा रखती है. मूलभूत स्वास्थ सेवाओं के लिए सकल घरेलू उत्पाद का महज़ 2 प्रतिशत बजट में आवंटन और आवश्यक जीवन रक्षक दवा में बाजार नियंत्रित मूल्य वृद्धि गरीब जनता के लिए घातक साबित हो रहा है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41