Jamshedpur : 23 अक्टूबर को भाजपा से बागी तेवर अख्तियार कर शिव शंकर सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन किया। इसे लेकर पूरे जोशो के साथ भारी संख्या में काफिला लेकर उपायुक्त कार्यालय के समीप पहुंचे। इस दौरान पूरे रास्ते भर काफिले पर फूलों की बरसात भी की जा रही थी। उपायुक्त कार्यालय के समीप बने बैरिकेडिंग के बाद पांच सदस्यों के साथ शिव शंकर सिंह एसडीओ कार्यालय पहुंचे जहां उन्हें कानूनी प्रक्रिया पूरी कर अपने नामांकन को भरा।
जमशेदपुर पूर्व विधान सभा सीट पर चुनावी ताल ठोककर शिव शंकर सिंह ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं उडीसा के राज्यपाल रघुवर दास को सीधे तौर पर चुनौती दे दी है। ज्ञात हो कि रघुवर दास अपने प्रभाव से अपनी बहू पूणिॅमा दास को इस सीट से भाजपा उम्मीदवार बनवाए हैं। नामांकन के दौरान सिंह को सुनने और देखने के लिए लोगों का जनसैलाब सड़कों पर उतर गया। शिव शंकर सिंह के नामांकन के दौरान उमड़ी भीड़ एवं समर्थन को देखकर, सिंह इसे परिवारवाद के विरोध में जनता का स्वभाविक प्रतिक्रिया के रुप में देखतें हैं। शिव शंकर सिंह कहते हैं कि यह परिवारवाद के खिलाफ आम जनता की लडाई है, जिसका चेहरा मात्र शिव शंकर सिंह हैं। यही वजह है कि यह नेता इस विधानसभा चुनाव के सबसे चर्चित उम्मीदवारों में से एक बन गया है और इन्हें जनता का इतना समर्थन मिल रहा है। आज का जनसैलाब सभी को आश्चर्यचकित कर रहा है, यह क्षेत्र की जनता पर ईश्वर का चमत्कार है। यह अकल्पनीय है, अद्भुत है। हजारों आम जन का स्वत: इकत्रित होना, बिना ईश्वर की इच्छा के असंभव है।