Jamshedpur: मानगो निरंजन सिंह कॉम्प्लेक्स निवासी व हत्या के मामले में फरार गणेश सिंह की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इसके लिए एसएसपी ने सिटी एसपी की अगुवाई में एसआइटी का गठन किया है. पुलिस गणेश सिंह के पुराने केस को भी खंगाल रही है. उसके खिलाफ उलीडीह थाना में पांच केस दर्ज हैं जिसमें दो केस में चार्जशीट दाखिल किया गया है, जबकि तीन में अंतिम प्रतिवेदन दिया गया है। एसएसपी ने सभी केस की पुनः जांच करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा गणेश सिंह के खिलाफ एमजीएम और टेल्को थाना में भी केस दर्ज हैं, टेल्को थाना में रंजीत सिंह सरदार हत्याकांड में गणेश सिंह के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी है. वहीं, दुमका के जरमुंडी थाना में अमरनाथ सिंह की हत्या के मामले में भी गणेश सिंह फरार है. एसएसपी किशोर कौशल ने सभी केस की गहन जांच करने का निर्देश दिया है. पुलिस गणेश सिंह के खिलाफ कुर्की जब्ती की तैयारी में जुटी है. गणेश सिंह की गिरफ्तारी के लिए पिछले दिनों पुलिस ने उसके रांची स्थित आवास पर भी छापेमारी की लेकिन सफलता नहीं मिली। वहीं टेल्को में अमरनाथ सिंह गिरोह के रंजीत सिंह सरदार की हत्या के मामले में पिछले दिनों पुलिस ने मानगो निरंजन सिंह कॉम्पलेक्स स्थित गणेश सिंह के घर में इश्तेहार चस्पा किया था. गणेश सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके करीबियां का पता लगा रही है जिसके संपर्क में गणेश सिंह है, इसके अलावा उसके धंधे से जुड़े लोगों का भी पता लगा रही है.
Daltonganj: सांसद बीडी राम ने चियांकी एयरपोर्ट से एयरलाइन सेवा शुरू करने की मांग उठायी
Medninagar: लोकसभा में सांसद बीडी राम ने नियम 377 के तहत पलामू संसदीय क्षेत्र के डालटनगंज चियांकी एयरपोर्ट के विस्तार...