Jamshedpur: शहर में हो रहे लगातार चोरी की घटनाओं से पुलिस की हो रही जमशेदपुर पुलिस के लिए राहत की खबर है. जहां साकची पुलिस की सक्रियता से वाहन चोर गिरोह का खुलासा हुआ है. इसमें दो शातिर बाईक चोर भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. इनका नाम विजय मुखी और सोनू करुआ बताया जा रहा है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी के 9 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं.
जमशेदपुर एसपी कौशल किशोर ने बताया कि सभी मोटर साइकिल जमशेदपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी हुए थे. इसके अलावा कुछ मोटरसाइकिल पड़ोसी जिला सरायकेला से भी चुराए गए थे. उन्होंने बताया कि इनके द्वारा चोरी की बाइक को ठिकाने लगाने का नया रुख अख्तियार किया है. जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
एसएसपी ने बताया कि गिरोह द्वारा चुराए गए बाइक से मिलते- जुलते नंबर का ऑनर बुक बनाकर उसे बंधक रखकर मोटी रकम की उगाही की जाती है. उन्होंने बताया की गिरफ्त में आया विजय मुखी शातिर हिस्ट्रीशीटर है जो पूर्व में भी जेल जा चुका है. फिलहाल इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. इन्हें रिमांड पर लेकर और भी चोरी गए वाहनों के संबंध में पूछताछ की जाएगी. बता दे कि शहर में लगातार हो रहे चोरी की घटनाओं से जमशेदपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे थे. इस खुलासे के बाद जमशेदपुर पुलिस ने राहत की सांस ली है, मगर सवाल अभी वही उभर कर सामने आ रहा है, कि घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में हो रहे लगातार चोरी की घटनाओं पर पुलिस कब तक शिकंजा कसेगी !
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41