Jamshedpur: बहरागोड़ा प्रखण्ड के मौदा निवासी बेबी रानी धाड़ा काफी दिनों से हृदय की बिमारी से जूझ रहे थे। भुवनेश्वर के CARE HOSPITAL के HEART SPECIALIST डाक्टरों ने पेसमेकर लगाने की सलाह दी थी । अस्पताल द्वारा इस आपरेशन में कुल खर्च रूपये 4,60,000 ( चार लाख साठ हजार ) का हिसाब दिया गया था । इतनी बड़ी रकम श्रीमती धाड़ा के परिजनों द्वारा जुटा पाना असंभव था इसलिए उन्होंने आपरेशन की उम्मीद छोड़ दी थी। फिर उन्होंने सांसद प्रतिनिधि कुमार गौरव पुष्टि से संपर्क किया। श्री पुष्टि ने इसकी जानकारी जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो को दी। सांसद श्री महतो ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रांची के RIIMS के मेनेजमेंट से बात कर आपरेशन की सारी व्यवस्था कराई तथा मरीज को लेकर अस्पताल में भर्ती करने के लिए गौरव पुष्टि को निर्देश दिए। श्री पुष्टि ने बेबी धाड़ा को लेकर रिम्स में एडमिशन कराया।11 अप्रैल को हृदय विशेषज्ञ डाक्टरों ने बेबी धाड़ा का आपरेशन किया जो सफल रहा। फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं। डाक्टरों ने कहा बेबी धाड़ा बहुत जल्द स्वस्थ होकर पहले की तरह जीवनयापन व्यतीत करेंगे।
इस नेक काम के लिए बेबी धाड़ा के परिजनों ने सांसद श्री महतो के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया है ।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41