Jamshedpur monsoon update: जमशेदपुर समेत झारखंड के अधिकांश जिलों में शुक्रवार तक मॉनसून कर चुका है प्रवेशI वही दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सरकुलेशन भी डिवेलप हो रहा है, जिस कारण जमशेदपुर में 25 से 27 जून तक भारी बारिश की संभावना हैI 25-26 जून को वज्रपात को लेकर भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैI भारी बारिश की बात करें तो 25 जून को दक्षिणी मध्य हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना हैI वही 26 जून को दक्षिणी मध्य के साथ उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना हैI
Jamshedpur building collapse : जमशेदपुर लक्ष्मी मेंशन में गिरी छत, बाल-बाल बचे कर्मचारी
Jamshedpur building collapse : बिष्टुपुर ट्रैफिक सिग्नल के पास स्थित ‘लक्ष्मी मेंशन’ नामक बहुमंजिला जर्जर भवन एक बड़े हादसे को...